कीरतपुर साहिब: कीरतपुर साहिब के नजदीक गांव दाढ़ी के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सड़क सुरक्षा बल के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक ये भीषण सड़क हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ। गांव दाढ़ी के पास एक अनियंत्रित अल्टो कार फुटपाथ से टकराने के बाद पुल की रेलिंग से जा टकराई, जिससे कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना सड़क सुरक्षा बल को दी गई।
सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। टीम ने मृतक के शव को 108 नंबर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। साथ ही घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए श्री आनंदपुर साहिब सिविल अस्पताल भी भेजा गया। यहां इलाज के दौरान दोनों घायलों की भी मौत हो गई।