जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने गैंगस्टरों पर शिकंजा कसते हुए “बंबीहा गैंग” से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, इन बदमाशों की तरफ से दो व्यक्तियों के क़त्ल की साज़िश को अंजाम देने से पहले ही जालंधर पुलिस ने इन की साजिश को नाकाम किया है। इन बदमाशों से भारी मात्रा में पिस्तौल और अफ़ीम-हेरोइन जब्त हुई है। ये बदमाश हत्या, धमकी, जबरन वसूली, फिरौती और कई अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल थे। जल्दी ही पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले को लेकर विस्तार से खुलासे कर सकते हैं।