Elleen News

Hot News

पंजाब में मोटर चलाते समय लगा जोरदार करंट, कई फीट दूर जा गिरा किसान; मौके पर मौत

फिरोजपुर: फिरोजपुर में करंट लगने के कारण एक किसान की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, सीमावर्ती गांव कुंडे निवासी नछत्तर सुबह अपने घर से खेतों में पानी लगाने के लिए गया था, जब वह मोटर चलाने लगा तो अचानक उसे करंट का झटका लगा, करंट इतना तेज लगा कि किसान कई फीट दूर पानी में जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय नछत्तर सिंह के रूप में हुई है।

कई घंटों के बाद जब नछत्तर सिंह घर नहीं लौटा तो परिवार के सदस्य मोटर के पास उसे देखने के लिए आए और उन्हाेंने नछत्तर सिंह काे पानी में गिरा हुआ पाया, जब परिवार वालाें ने उसे अस्पताल लेकर गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नछत्तर सिंह के पास करीब तीन एकड़ जमीन थी, जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और वह घर में अकेले कमाने वाले थे। ग्रामीणों ने सरकार से अपील की है कि उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए ताकि उनका परिवार जीवन यापन कर

सके।

Translate »