पंजाब में 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने किया मतदान, हलका विधायक देवमान भी मौके पर रहे मौजूद

नाभा: पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। 103 साल की बुजुर्ग महिला बचन कौर ने नाभा ब्लॉक के सहोली गांव के पोलिंग बूथ पर वोट डाला। इस मौके पर नाभा के हलका विधायक गुरदेव सिंह देवमन भी मौजूद थे। विधायक गुरदेव सिंह देव मान ने कहा कि जब 103 साल की मां पोलिंग बूथ पर वोट देने आ सकती हैं तो सभी मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए और उन्होंने कहा कि आम पार्टी 13 की 13 सीटें जीतकर एक नया इतिहास रचेगी। इस मौके पर जहां बुजुर्ग महिला ने वोट डाला, वहीं परिवार खुशी से झूम उठा। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी मां ने आज आस्था के दान का उपयोग किया। इस मौके पर बूढ़ी महिला बचन कौर के बेटे पाखर सिंह ने कहा कि हमारी मां 103 साल की हैं, हमें बहुत खुशी है कि हमारी मां ने आज अपने वोट का इस्तेमाल किया। सभी को मतदान में अपने मत का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए।

पंजाब में 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने किया मतदान, हलका विधायक देवमान भी मौके पर रहे मौजूद Read More »