गृह मंत्रालय ने सुरक्षा में की बढ़ोतरी, बीजेपी में शामिल हुए सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल को मिली Y+ सुरक्षा
जालंधर: बीजेपी में शामिल होने के बाद सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल की सुरक्षा में पंजाब सरकार ने कटौती कर दी गई थी जिसके बाद दोनों ने अमित शाह से मुलाकात कर इस मुद्दे को उनके समक्ष रखा था। अब गृह मंत्रालय की ओर से रिंकू और अंगुराल को वाई प्लस सुरक्षा मुहैया करवाई है। खबर है कि दोनों नेता इस समय नई दिल्ली में हैं लेकिन गृह मंत्रालय ने सुरक्षाकर्मी उनके घर भेज दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक सांसद सुशील रिंकू की सुरक्षा में कुल 18 और विधायक शीतल अंगुराल की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे