IAS अधिकारी रहीं परमपाल कौर के BJP में शामिल होने पर मुश्किलें बढ़ी, CM मान के इस ट्वीट से मचा हड़कंप
चंडीगढ़: अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका सिकंदर सिंह मलूका की आईएएस अधिकारी रहीं बहू परमपाल कौर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। उनके पार्टी में शामिल होने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक ट्वीट किया और लिखा कि आपके सारी उम्र में कमाई खतरे में पड़ सकती है। उनके इस ट्वीट से राजनीति गरमा गई है। आइए जानते हैं सीएम मान ने क्या कहा… सीएम भगवंत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, परमपाल कौर IAS अफसर के तौर पर पंजाब सरकार की ओर इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी आपको IAS बनने की थी..छोड़ने का कोई तौर तरीका है। कृप्या करके इस्तीफा देने का तरीका समझें..नहीं तो सारी उम्र की कमाई खतरे में पड़ सकती है।