अकाली दल के कार्यक्रम में दो पक्ष भिड़े, दोनों ओर से जमकर चली कुर्सियां; मची अफरा-तफरी
बठिंडा: बठिंडा में शिरोमणि अकाली दल के एक प्रोग्राम के दौरान उस समय माहौल गरमा गया जब वहां दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कुर्सियां बरसानी शुरू कर दी। इस कार्यक्रम में अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार शिरोमणि अकाली दल के यूथ विंग के नेताओं ने उक्त रैली का आयोजन किया था। जिसमें वह शिअद उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल के लिए कैंपेनिंग कर रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि स्टेज के पास ही मौजूद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कुर्सियां बरसानी शुरू कर दी। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें पार्टी वर्कर एक दूसरे पर कर्सियां बरसाते नजर आ रहे हैं। वहीं, घटना के बाद पूरे रिजॉर्ट में अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह नेताओं को बाहर निकाला। जांच के लिए बठिंडा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में कुछ ही देर बाद हरसिमरत कौर बादल ने आना था। मगर उनके आने से पहले ही विवाद हो गया। जिसके चलते कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।
अकाली दल के कार्यक्रम में दो पक्ष भिड़े, दोनों ओर से जमकर चली कुर्सियां; मची अफरा-तफरी Read More »