ढाई साल की मासूम की ख़ौफ़नाक हत्या: तंत्र-मंत्र के शक में श्मशान घाट में मिला शव, पिता की गोद में लिपटी आखिरी चीख!

मेरठ में ढाई साल की भाविका अपने मामा की बारात में आई थी, लेकिन अचानक गायब हो गई। उसका शव श्मशान घाट में मिला। डॉक्टरों का कहना है कि उसके शरीर को नोंचा गया है, जिससे तंत्र-मंत्र में किसी जानवर को खिलाकर हत्या कराने की आशंका जताई जा रही है। भाविका के कान के नीचे, एड़ी, हाथ, सीने और प्राइवेट पार्ट पर गहरे घाव थे। सिर की खाल गायब थी और जांघ भी नोंची हुई थी। प्राइवेट पार्ट खून से लथपथ था और उसके कपड़े फटे हुए थे। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे, और जब उसके पिता ने उसे देखा, तो वे बेसुध हो गए। अपनी बच्ची की लाज बचाने के लिए उन्होंने अपनी शर्ट उतारी और उसे लपेट लिया। 3 साल की मासूम बच्ची की इतनी निर्मम हत्या और पिता के उसे लपेटकर रोने का दृश्य देखकर वहां मौजूद गांव वाले भी रो पड़े।

ढाई साल की मासूम की ख़ौफ़नाक हत्या: तंत्र-मंत्र के शक में श्मशान घाट में मिला शव, पिता की गोद में लिपटी आखिरी चीख! Read More »