स्क्रैप के गोदाम में आग लगने से हड़कंप, लाखों रुपए का सामान जलकर राख; कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने हालात पर पाया काबू
मोगा: मोगा के सरदार नगर में एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई। इससे गोदाम मालिक को करीब 5 से 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। गोदाम के मालिक आशु मोंगा ने बताया कि वह नेस्ले स्क्रैप का ठेकेदार है और उसका यहां गोदाम है। जब वह गोदाम पर आया तो देखा कि गोदाम में आग लगी हुई है। उन्होंने लोगों और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। आग बहुत भीषण थी जिसके कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत हुई और मेरा 5 से 6 लाख रुपये का नुकसान हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।