लुधियाना सिविल अस्पताल में अचानक लगी भीषण आग, स्टाफ कर्मचारियों में हड़कंप; ऑक्सीजन प्लांट के पैनल स्पार्किंग से हुआ हादसा

लुधियाना: लुधियाना में देर रात सिविल अस्पताल में अचानक भीषण आग लग गई। ऑक्सीजन प्लांट के इलैक्ट्रिक पैनल में अचानक स्पार्किंग होने से पैनल बुरी तरह जलकर राख हो गया। वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर अस्पताल के स्टाफ कर्मी व बिजली कर्मी मौके पर आ पुहंचे। जिन्होंने काफी समय तक अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सही से यंत्र चलाने तक की ट्रेनिंग नहीं थी। इस दौरान अस्पताल में किसी काम से आए फायर सेफ्टी एक्सपर्ट राजेश जोशी ने आग लगी देखी। उन्होंने शोर मचाया और तुरंत खुद ऑक्सीजन प्लांट के पैनल पर अग्निशमन यंत्रों से स्प्रे किया। जिसके बाद स्टाफ कर्मचारियों ने चेन की सांस ली। पैनल जल जाने से ऑक्सीजन प्लांट भी कुछ देर बंद रहा।

लुधियाना सिविल अस्पताल में अचानक लगी भीषण आग, स्टाफ कर्मचारियों में हड़कंप; ऑक्सीजन प्लांट के पैनल स्पार्किंग से हुआ हादसा Read More »