Elleen News

Hot News

died

दुखद: विदेश में एक और पंजाबी युवक की मौत, 9 महीने पहले रोमानिया गए गुरबाज सिंह की हार्ट अटैक से गई जान

गुरदासपुर: फतेहगढ़ चूड़ियां के पास डेरा बाबा नानक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आते सर्फकोट गांव का 19 वर्षीय युवक जो घर की गरीबी को दूर करने के लिए रोमानिया गया था। वहीं दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत की दुखद खबर सामने आई है। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरबाज सिंह के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक गुरबाज सिंह की मां मनदीप कौर और पिता चरणजीत सिंह खालसा ने दुखी मन से जानकारी देते हुए बताया कि 9 दिन पहले उनका बेटा गुरबाज सिंह रोजी रोटी कमाने के लिए रोमानी गया था और वहां सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन अचानक 12 जून को उनके कमरे में रहने वाले उनके दोस्त हीरा सिंह का फोन आया कि उनके बेटे की तबीयत ठीक नहीं है और फिर अगले दिन 13 जून को उनके पास फोन आया कि उनका बेटा गुरबाज सिंह मृत्यु हो गई थी। माता मनदीप कौर और ताई चरणजीत सिंह खालसा ने आगे कहा कि उन्हें फोन आया कि गुरबाज सिंह की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें रात को दवा दी गई थी, लेकिन अगली सुबह वह नहीं उठे और उनकी मौत हो गई। परिजनों ने केंद्र और पंजाब सरकार से अपील की है कि उनके बेटे गुरबाज सिंह का शव भारत वापस लाने में मदद की जाए।

दुखद: विदेश में एक और पंजाबी युवक की मौत, 9 महीने पहले रोमानिया गए गुरबाज सिंह की हार्ट अटैक से गई जान Read More »

साईप्रस में पंजाबी युवक की मौत, घर में छाया मातम, सात साल पहले गया था विदेश

विदेश से आए दिन पंजाब के यवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की पिछले दिनों साईप्रस (Cyprus) में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान भुपिंदर सिंह (36) पुत्र बलवीर सिंह के रूप में हुई है जोकि गांव खीवा खुर्द का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक 7 साल पहले गया था साईप्रस मिली जानकारी के मुताबिक भुपिंदर 7 साल पहले रोजी-रोटी कमाने के लिए वर्क परमिट पर साईप्रस देश में गया था और वहां पर वह गऊओं के फार्म में काम करता था। जिसकी बीती 14 मई को एक बैल के टक्कर मारने के कारण मौत हो गई। वहीं बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं परिवार वालों ने बेटे के शव को भारत लाने के लिए पंजाब व केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

साईप्रस में पंजाबी युवक की मौत, घर में छाया मातम, सात साल पहले गया था विदेश Read More »

Translate »