13 तारीख को कन्हैया मित्तल के धार्मिक जागरण का विरोध करने वालों का विरोध करेगी शिवसेना:-
जालंधर:– आज हिंदू संगठन के एक बैठक बीएमसी चौक ग्रैंड मॉल में हुई! जहा मीटिंग को संबोधित करते हुए शिव सेना हिन्दू टकसाली के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी , शिव सेना बालासाहिब ठाकरे के पंजाब कार्यकारिणी अध्यक्ष रोहित जोशी जी , हिन्दू तालमेल कमेटी पंजाब प्रधान ललित बब्बू , प्रधान गोबिंद गौ धाम अभिषेक बक्शी , जिला प्रधान दिनेश चौहान , जिला वाईस प्रधान राकेश कुमार की मीटिंग हुई मीटिंग में फैसला लिया गया कि आज मीडिया के माध्यम से पता चला है कि क्रिश्चियन समाज के एक पास्टर ओर से एक प्रैस नोट जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि 13 तारीख को शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में होने वाले जागरण में प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल जी का विरोध करने का एक पास्टर की और से प्रेस नोट जारी किया गया था जिस को लेकर हिंदू समाज और शिवसेना नेताओं में बहुत रोष है और उत्तर भारत के प्रसिद्ध श्री देवी तालाब मंदिर शक्तिपीठ में हो रहे जागरण के विरोध को लेकर हिंदू संगठनों के नेताओं ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारे धार्मिक जागरण में किसी भी तरह की शरारती आंसरों की ओर से माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा! और कहा की अगर किसी को कन्हैया मित्तल से कोई दिक्कत है तो वह कानून का सहारा ले किसी भी धार्मिक प्रोग्राम का माहौल खराब करना बिल्कुल गलत है और हमारी पुलिस कमिश्नर जालंधर से भी मांग है अगर कोई भी धार्मिक प्रोग्राम में छेड़छाड़ अथवा प्रोग्राम खराब करने की कोशिश करेगा उस पर तुरंत सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए!
13 तारीख को कन्हैया मित्तल के धार्मिक जागरण का विरोध करने वालों का विरोध करेगी शिवसेना:- Read More »