साईप्रस में पंजाबी युवक की मौत, घर में छाया मातम, सात साल पहले गया था विदेश

विदेश से आए दिन पंजाब के यवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की पिछले दिनों साईप्रस (Cyprus) में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान भुपिंदर सिंह (36) पुत्र बलवीर सिंह के रूप में हुई है जोकि गांव खीवा खुर्द का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक 7 साल पहले गया था साईप्रस मिली जानकारी के मुताबिक भुपिंदर 7 साल पहले रोजी-रोटी कमाने के लिए वर्क परमिट पर साईप्रस देश में गया था और वहां पर वह गऊओं के फार्म में काम करता था। जिसकी बीती 14 मई को एक बैल के टक्कर मारने के कारण मौत हो गई। वहीं बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं परिवार वालों ने बेटे के शव को भारत लाने के लिए पंजाब व केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

साईप्रस में पंजाबी युवक की मौत, घर में छाया मातम, सात साल पहले गया था विदेश Read More »