जालंधर में टैंपो और बस में जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत; सात की हालत गंभीर

जालंधर: जालंधर में टैंपो और बस में हुई टक्कर में दो की मौत जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों का अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनसुार, ये हादसा शाहकोट के गांव परजियां कलां मोड़ पर हुआ। हादसे के समय पंजाब रोडवेज के बटाला डिपो की बस पवन कुमार निवासी गोपाल नगर, गुरदासपुर चला रहे थे। सवारियों से भरा टैंपो गांव परजियां कलां से शाहकोट शहर की ओर जा रहा था। जब टैंपो और बस परजियां कलां मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे पहुंचे तो सर्विस लेन पर दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। घटना के वक्त टैंपो चेत राम (60) निवासी गांव नारंगपुर, हांसी चला रहा था। घटना में गांव परजियां कला के रहने वाले कृष्णा देवी (34), बच्ची अमन (11), बानो (65), कश्मीर सिंह (75), हरदीश कौर (65), लखविंदर कौर (55), अमरजीत कौर (65) और कमलजीत कौर (53) सवार थे। टैंपो चालक चेत राम और महिला कमलजीत कौर को निजी वाहनों से सरकारी अस्पताल नकोदर पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की बीते दिन देर शाम मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए जब शाहकोट लेकर जाया गया तो सभी को जालंधर रेफर कर दिया गया था। एएसआई सरवन सिंह मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। आज दोनों के शवों को पोस्टमार्टम करवाए जाएंगे।

जालंधर में टैंपो और बस में जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत; सात की हालत गंभीर Read More »