चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ने तोड़ा फैन का iPhone, फिर खिलाड़ी ने दिया खास तोहफा! VIDEO वायरल

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डैरेल मिचेल का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में डैरेल मिचेल की दरियादिली दिखाई दे रही है। वीडियो धर्मशाला में खेले गए पंजाब और चेन्नई के मैच से पहले का है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान डैरेल मिचेल के बल्ले से लगी एक गेंद वहां मौजूद एक फैन को लग गई। गेंद लगने से उस फैन का मोबाइल टूट गया। इसके बाद डैरेल मिचेल ने उसे एक स्पेशल तोहफा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग डैरेल मिचेल की दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि डैरेल मिचेल छोटे नेट के पास पुल शॉट्स की प्रैक्टिस कर रहे हैं। कुछ शॉट्स नेट पर लगते हैं। इसी दौरान मिचेल के बल्ले से लगी एक गेंद नेट्स के ऊपर से वहां मौजूद एक युवा दर्शक को जाकर लगती है। यह दर्शक आईफोन से मिचेल का वीडियो बना रहा था। लेकिन शॉट लगने से उसका मोबाइल तो टूटता ही है, उसे भी चोट लग जाती है।  

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ने तोड़ा फैन का iPhone, फिर खिलाड़ी ने दिया खास तोहफा! VIDEO वायरल Read More »