Elleen News

Hot News

candidateinjalandhar

मोहिंदर भगत को हल्का जालंधर वेस्ट का इंचार्ज लगाने पर वर्करों में खुशी की लहर

आम आदमी पार्टी की हाईकमान का दिल से धन्यवाद , पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी उसे पूरी लगन और मेहनत से निभाऊंगा : मोहिंदर भगत आम आदमी पार्टी की हाईकमान ने मोहिंदर भगत को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए जालंधर वेस्ट का हलका इंचार्ज लगाया गया है । मोहिंदर भगत के इंचार्ज लगने पर आम आदमी पार्टी के सभी वर्करों में भारी उत्साह एवं खुशी की लहर दौड़ गई है । मोहिंदर भगत जैसे कर्मठ, ईमानदार व साफ छवि वाले नेता को यह जिम्मेदारी देने से वेस्ट हलके के लोगों में जोश और खुशी की लहर है । मोहिंदर भगत ने कहा कि वह हाईकमान में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, राष्ट्रीय महासचिव संगठन एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक,कार्यकारी प्रधान बुध राम,जनरल सेक्रेटरी जगरूप सिंह सेखवां और सेक्रेटरी राजविंदर कौर थिआड़ा का दिल की गहराई से धन्यवाद करते है । आम आदमी पार्टी की हाईकमान ने जो हलका इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी लगन और मेहनत से निभाऊंगा और पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात मेहनत करूंगा । मोहिंदर भगत ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू को जिताने के लिए जालंधर वेस्ट में लोगों से जनसंपर्क कर, बैठकें कर बड़ी लीड से जिताएंगे । आम आदमी पार्टी के सभी वर्करों का धन्यवाद करता हूं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महिला विंग गुरप्रीत कौर,चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग पंजाब बारी सलमानी गुरनाम सिंह,वरुण सज्जन,अजय बब्बल,बलबीर सिंह,अनिल मीनिया,संजीव भगत,राजेश कुमार,कीमती लाल, बंसी लाल,प्रधान राकेश कुमार, सतीश बिल्ला,राजिंदर कुमार, संदीप बिल्ला,विक्की भगत,पी एस पम्मा,हरचरण सिंह संधू, मुकेश दत्ता,आई एस बग्गा,एचएस सभरवाल,संदीप पावा,नरेश भगत,बिशन लाल,कश्मीर सिंह, रमन बंटी,दीपक,सुखदेव,सनी कंगोत्रा,राहुल कश्यप उपस्थित थे।

मोहिंदर भगत को हल्का जालंधर वेस्ट का इंचार्ज लगाने पर वर्करों में खुशी की लहर Read More »

जालंधर से BSP ने घोषित किया उम्मीदवार, Advocate बलविंदर कुमार को मायावती ने एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा

जालंधर : लोकसभा चुनावों को देखते जहां जालंधर सीट को लेकर सभी राजनीतिक दलों में घमासान मचा हुआ है, वहीं बहुजन समाज पार्टी पंजाब द्वारा भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से एडवोकेट बलविंदर कुमार जालंधर सीट से उम्मीदवार होंगे। बलविन्दर मौजूदा बसपा पंजाब के जनरल सचिव हैं और पिछले चार महीनों से लोकसभा इंचार्ज के तौर पर लगातार सरगर्म हैं। इससे पहले वह 2017 और 2022 की विधानसभा चुनाव करतारपुर से लड़ चुके हैं। केंद्रीय संयोजक श्री बैनीवाल जी ने कहा कि जल्द ही पंजाब की सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी, सभी उम्मीदवारों के पैनल पर अंतिम निर्णय बहन कुमारी मायावती जी ले रही हैं। बसपा प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि जालंधर लोकसभा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार पंजाब के विभिन्न राजनीतिक दलों के नकली और झूठे दलित चेहरों को बेनकाब करने का काम करेंगे। गढ़ी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा फर्जी और झूठा दलित चेहरा पेश करके देश भर में दलित वर्ग को गुमराह किया है, जिसके खिलाफ पूरे पंजाब में बहुजन समाज पार्टी लड़ाई लड़ रही है। इस तरह से बसपा ने कुल पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनमें फिरोजपुर से सुरिंदर कंबोज, होशियारपुर से राकेश कुमार सुमन और संगरूर से डा. मक्खन सिंह शामिल हैं।

जालंधर से BSP ने घोषित किया उम्मीदवार, Advocate बलविंदर कुमार को मायावती ने एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा Read More »

Translate »