श्रद्धालुओं के लिए Good News: इस दिन से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा, रजिस्ट्रेशन की तारीख भी आई सामने
नई दिल्ली: इस वर्ष जम्मू-कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी। यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगा। इस बार यात्रा की अवधि कुल 52 दिनों की होगी। अमरनाथ यात्रा को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन/ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने एक बयान में कहा है, ‘श्री अमरनाथजी यात्रा 2024 29 जून 2024 से शुरू होगी और 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगी। अग्रिम पंजीकरण 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगा’। पिछले वर्ष श्री बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा 1 जुलाई से प्रारम्भ होकर 31 अगस्त तक चली थी। पिछले साल 17 अप्रैल से अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू किया गया था। रक्षाबंधन के दिन यात्रा का समापन हुआ था, यानि बीते वर्ष यात्रा कुल 62 दिनों तक चली। अग्रिम यात्री पंजीकरण के लिए अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाना जरूरी है। इसके लिए जम्मू संभाग के 10 जिलों के निर्धारित स्वास्थ्य केंद्रों में 112 डाक्टर अधिकृत किए गए हैं।