इस हफ्ते एक या दो दिन नहीं बल्कि​ पूरे 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: ये सप्ताह बैंकों की छुट्टियों से भरा पड़ा है। इस हफ्ते में एक या दो दिन नहीं बल्कि​ पूरे 5 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। जिसमें अक्षय तृतीया के साथ लोकसभा चुनाव की वजह से अवकाश देखने को मिल रहा है। वहीं इस हफ्ते रविंद्र नाथ टैगोर का जन्मदिन भी है। जिसकी वजह से बैंकों का अवकाश रहेगा। वहीं इस हफ्ते में सेकंड सटरडे भी है। इस दिन बैंकों का अवकाश रहता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस हफ्ते में कौन सी तारीख को और क्यों बैंकों का अवकाश है। इस हफ्ते बैंक हॉलिडे की लिस्ट 7 मई: आरबीआई ने लोकसभा चुनाव 2024 के प्रमुख चरणों के लिए पहले ही बैंक अवकाश घोषित कर दिया है। इसलिए, 7 मई को चुनाव के तीसरे चरण के तहत कुल 94 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इसलिए 7 मई को बैंक बंद रहेंगे। मंगलवार को अहमदाबाद, भोपाल, पणजी और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे। 8 मई: बुधवार को रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के मुताबिक, इस अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे। 10 मई: इसके अलावा, शुक्रवार को बसव जयंती/अक्षय तृतीया के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। प्रमुख रूप से, बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 11 मई और 12 मई: बैंक आमतौर पर हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहते हैं। 11 मई को महीने का दूसरा शनिवार है और इसलिए पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे। जबकि 12 मई यानी रविवार को निश्चित अवकाश है। मई में दूसरे और चौथे शनिवार और चार रविवार को छोड़कर बैंकों की कुल 9 स्पेशल हॉलिडे भी हैं। जिसमें 1 मई को महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस (श्रम दिवस); लोकसभा आम चुनाव 7 मई को; 8 मई को रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मदिन, 10 मई को बसव जयंती/अक्षय तृतीया, 13 मई को लोकसभा आम चुनाव, 16 मई को राज्य दिवस, इसके बाद 20 मई को एक और लोकसभा आम चुनाव की छुट्टी होगी। अंत में, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा है, और नज़रुल जयंती/लोकसभा आम चुनाव 25 मई को है।

इस हफ्ते एक या दो दिन नहीं बल्कि​ पूरे 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट Read More »