कनाडा में सड़क हादसे में उजड़ा पंजाबी परिवार, 4 सदस्यों की मौके पर दर्दनाक मौत
फरीदकोट: कनाडा से एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है, जहां पंजाब के रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों की भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई है। ये सभी फरीदकोट जिले के जैतों उपमंडल के रोड़ीकपुरा गांव के रहने वाले थे। मृतकों में पति-पत्नी, बेटी और रिश्तेदार शामिल हैं। मृतकों की पहचान सुखवंत सिंह सुख बराड़, पत्नी राजिंदर कौर, शैली छिंदर पाल कौर और बेटी कमल कौर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदकोट जिले के रोडिकपुरा गांव के सुखवंत सिंह सुख बराड़ कनाडा के एबॉट्सफोर्ड में रह रहे थे। सुखवंत सिंह सुख अपनी पत्नी राजिंदर कौर, बेटी और भाभी के साथ शाम को एबॉट्सफोर्ड के कनोला में अपने दोस्त शेर सिंह नामदार गांव रोडिकपुरा से मिलने जा रहे हैं। रास्ते में अचानक घर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें परिवार के चार सदस्यों पत्नी, बेटी और सास की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि आज सुबह इस दुखद घटना की जानकारी होते ही गांव में मातम छा गया। इस दुखद घटना पर ग्रामीणों ने शोक जताया है।
कनाडा में सड़क हादसे में उजड़ा पंजाबी परिवार, 4 सदस्यों की मौके पर दर्दनाक मौत Read More »