Elleen News

Hot News

पंजाब के सिख नौजवान ने रोशन किया मां-बाप का नाम, कनाडा में बना पायलट

कोटकपुरा: कोटकपुरा में जन्मे सिख युवक असीसप्रीत सिंह ने कनाडा में पंजाबियों के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया है। असीसप्रीत सिंह कनाडा में पायलट बन गए हैं। उनके पायलट बनने पर जहां उनके माता-पिता और दोस्त खुश हैं।

असीसप्रीत सिंह की मां सुखजीत कौर और पिता दलजीत सिंह ने बताया कि 2019 में स्टडी वीजा पर वैंकूवर (कनाडा) गए असीसप्रीत ने कनाडा में 2 साल तक एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। फ्लाइंग कोर्स भी पूरा किया। उन्होंने बताया कि एयरक्राफ्ट इंजन फैक्ट्री में काम करते हुए भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और पीपीएल (कनाडा में निजी पायलट लाइसेंस) प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि कनाडा के नियमों के मुताबिक पढ़ाई पूरी करने और पायलट का लाइसेंस मिलने के 6 महीने बाद ज्वाइनिंग होती है। असीसप्रीत सिंह के दादा पाल सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कनाडा में रहने और पायलट के रूप में नौकरी पाने के बावजूद, असीसप्रीत के पास एक सिद्ध चरित्र है और उन्होंने अपनी शिक्षा को बनाए रखा है।

Translate »