Elleen News

Hot News

कलश यात्रा और कथा की तैयारीयों के संबंध में मंदिर कमेटियों से की बैठक

जालंधर 8 सितंबर:
श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति (रजि.) द्वारा 19 से 25 सितंबर तक दिव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन शाम 5 से रात 9 बजे तक साईं दास स्कूल ग्राउंड, पटेल चौक जालंधर में किया जा रहा है जिसमें विश्व विख्यात पूजा इंद्रेश जी महाराज( वृंदावन धाम) अपने मुखारविंद से प्रभु महिमा का गुणगान करेंगे l
इस उपलक्ष्य में 18 सितंबर को निकली जा रही कलश यात्रा और कथा की तैयारी के संबंध में एक विशेष बैठक का आयोजन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मॉडल हाउस के सत्संग हॉल में किया गया, जिसमें विभिन्न मंदिर कमेटियों और सामाजिक संस्थाओं ने उपस्थित होकर अपने विचार भी व्यक्त किए I
बैठक में समिति के सभी सदस्यों द्वारा शामिल हुई मंदिर कमेटियों और सभाओं का आभार और स्वागत किया गया I
पवन वारने और हेमंत शर्मा ने कलश यात्रा और कथा की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी I
चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर से राजेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जब किया जाने वाला कार्य अच्छा और नेक हो तो भगवान की कृपा स्वयं ही प्राप्त हो जाती है और सारा कार्य ईश्वर खुद आप ही करते हैं उन्होंने कहा कि कथा में सहयोग के साथ-साथ कलश यात्रा में मंदिर की संकीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन का आयोजन संपूर्ण रस के साथ किया जाएगा I
इस्कॉन मंदिर, दिलबाग नगर से गंभीरा गौर दास जी ने कहा की मंदिर की तरफ से कथा के आयोजन में हर संभव सहयोग किया जा रहा है और भव्य संकीर्तन का आनंद लेने के लिए सभी अधिक से अधिक संख्या में कलश यात्रा में भी अवश्य पहुंचे I मंदिर कमेटी के प्रधान दिनेश शर्मा ने सभी का स्वागत और आभार व्यक्त किया I इस विशाल दिव्यश्रीमद् भागवत कथा मे विश्व विख्यात संतो का सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा l
18 सितंबर को विशाल कलश यात्रा कंपनी बाग चौक से शाम 5:00 बजे प्रारंभ होगी जो भगवान वाल्मीकि चौक, बस्ती अड्डा, पुरानी सब्जी मंडी, पटेल चौक से होती हुई साईं दास स्कूल ग्राउंड तक जाएगी l इस कलश यात्रा में लगभग 1100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर और लगभग 500 सेवादार हाथ में झंडे लेकर अपना योगदान देंगे l समिति ने संदेश दिया की कलश यात्रा में शामिल होने के लिए विभिन्न मंदिर कमेटीया और संस्थाएं अगर वहां पर रजिस्ट्रेशन कैंप लगवाना चाहते हैं तो हमें संपर्क किया जा सकता है I विभिन्न धार्मिक- सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठकों का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा I
इस बैठक में जय श्री कृष्ण परिवार, वैष्णो मंदिर मॉडल हाउस, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री गणेश मंदिर, धार्मिक उत्सव कमेटी मॉडल हाउस, श्री केदारनाथ लंगर कमेटी, श्री राधे श्याम मंदिर मोहल्ला कोट, ब्राह्मण वेलफेयर सोसाइटी, फ्रेंड्स क्लब, ओम शंकर त्रिशूल धारी सेवा समिति, शिव शक्ति मंदिर भगवान शिव मंदिर लाडोवाली रोड भगवान शिव रामलीला क्लब, श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर नई बारादरी, श्री राम जानकी मंदिर सागर एनक्लेव, बाबा बालक नाथ मंदिर राजपूत नगर, श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर दिलबाग नगर, श्री हित लाडली कुंज मंदिर उधम सिंह नगर, श्री दुर्गा शक्ति मंदिर देओल नगर, श्री पंचवटी मंदिर गौशाला बस्ती गुजा, शिव शक्ति मंदिर शास्त्री नगर, राधा कृष्ण चैतन्य महाप्रभु मंदिर, शिवराम कला मंच रामलीला कमेटी, सेवा दल श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग, नौजवान जागरण सभा राजपूत नगर, श्री रघुकुल सेवा समिति प्रजापिता ब्रह्म कुमारी आश्रम ग्रीन पार्क, श्रीजी परिवार, ब्रदरहुड वेलफेयर सोसायटी मॉडल हाउस, श्री धर्मशाला मंदिर कोट बाजार, शिव दुर्गा मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर ग्रीन एवेन्यू, शिव मंदिर तिलक नगर, श्री राम मंदिर चायआम मोहल्ला, शिव मंदिर संत नगर लाडो वाली रोड, महादेव मंदिर टावर एनक्लेव, सती माता मंदिर मॉडल हाउस रोड, श्री राम सरोवर मंदिर मॉडल हाउस विशेष रूप से उपस्थित हुए I
आयोजन समिति के संजीव वर्मा,मेजर अरोड़ा ,गौरव भल्ला, ,विशाल चौधरी, ईशु महेंद्रू, राकेश ठाकुर, कृष्ण गोपाल बेदी, ईश् शर्मा, अशोक सहदेव, राहुल महेंद्रु, पवन वारने, कमलजीत मल्होत्रा, रोहित वाधवा, एडवोकेट रवीश मल्होत्रा, मनी कनौजिया सहित, हित पारस,पार्षद ओंकार राजीव, अशोक चौहान, अभिषेक वर्मा, निश्चय वर्मा, भूपेंद्र नारंग, जतिंदर शर्मा, सुरेंद्र छिंदा, नरेश सिंगला, विनय शर्मा, विक्रम शर्मा, जानू भगत, दीपू तनेजा, विक्रम महाजन, बाबा सुजेश, उर्मिल कपूर सहित इलाके के श्रद्धालु उपस्थित हुए I
कैप्शन:-. बैठक में अपना संदेश देते हुए राजेश शर्मा, गंभीरा गौर दास,पवन वारने और बैठक में उपस्थित विभिन्न धार्मिक- सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि I

Translate »