समाना: समाना में आज तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया है जहां एक पीआरटीसी और ट्राले की टक्कर हो गई। इस हादसे में पीआरटीसी के आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं और ड्राइवर के पैर टूट गए हैं। घटना के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को इलाज के लिए समाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
पीआरटीसी की बस संगरूर से कैथल जा रही थी और 7 बजे बस स्टैंड से निकली थी, उसके बाद जब वह बदनपुर गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक ट्राले से उसकी टक्कर हो गई, उसे इलाज के लिए समाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर पुलिस समाना भी मौके पर पहुंच गई है।
लोगों की मांग है कि समाना से लेकर रामनगर तक की सड़क को चौड़ा किया जाए। रोजाना करीब छह टिप्पर और ट्रॉलियां सड़क पर दौड़ती हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। घायलों की हालत को देखते हुए उनमें से कुछ की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पटियाला रेफर कर दिया गया है।