अमृतसर: असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक व सांसद अमृतपाल सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अमृतपाल सिंह के लोकसभा सांसद के रूप में निर्वाचन के खिलाफ याचिका खारिज कर दी। लोकसभा चुनाव 2024 में अमृतपाल ने जेल में रहकर चुनाव लड़ा था। इस दौरान उसने भारी मतों से जीत हासिल की। इससे पहले अमृतपाल सिंह ने एनएसए के तहत हिरासत अवधि बढ़ाने के पंजाब सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए रिहाई की मांग की थी।
बीती 5 जुलाई को अमृतपाल सिंह को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए पैरोल दी गई थी। पैरोल के दौरान उसे उसके परिजनों से मिलने की इजाजत दी गई, लेकिन उसे अपने घर या गृह राज्य जाने से रोका गया था। पैरोल पूरी होने के बाद उसे वापस जेल भेजा गया।