जालंधर: जालंधर के पॉश इलाके श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में लड़की से लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार शाम की है। यहां एक लड़की फोन चलाते हुए जा रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए 2 लुटेरे आए। लुटेरे आकर पहले युवती से रास्ता पूछने लगे।
युवती अभी रास्ता बता ही रही थी कि इतने में बाइक पर पीछे बैठे युवक ने युवती को धक्का मारकर उसकी फोन छीन लिया। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। वहीं ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
इस संबंध में थाना रामामंडी (सूर्य एनक्लेव) के एसएचओ रविंदर कुमार ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज उनके पास भी आया है। लेकिन फिलहाल मामले को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है। मगर सीसीवीटी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।