बठिंडा: बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थानीय ओवर ब्रिज के पास एक कार सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकरा गई। इस हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हिमांशू और उसके पिता शतीस कुमार और हिमांशू के दोस्त विक्रम के रूप में हुई है।
सहारा समाज सेवा के अध्यक्ष संदीप वर्मा ने बताया कि रविवार शाम बरनाला की ओर से बठिंडा की ओर जा रही एक सफेद आई20 कार जब रामपुरा फूल के ओवर ब्रिज को पार कर बठिंडा की ओर जा रही थी तो अचानक खड़े एक टिप्पर के पीछे जा टकराई। हादसे के कारण कार टिप्पर के नीचे फंस गई, जिसे निकालने में लोगों को मशक्कत करनी पड़ी और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को सिविल अस्पताल रामपुरा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कार में बिखरे सामान से पता चला कि ये लोग ब्यूटी पार्लर में इस्तेमाल होने वाला सामान लुधियाना शहर से लाए थे।