पंजाब से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. संगरूर जेल में बंद कैदियों के बीच जबरदस्त खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है. इसमें दो कैदियों की मौत की खबर है. वहीं, दो कैदी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में संगरूर की एक अस्पताल लाया गया.
हालात गंभीर होने की वजह से कैदियों को पटियाला के राजेंद्र अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घायल हुए कैदियों में से 2 की इलाज दौरान मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि लड़ाई चार कैदियों के बीच हुई. जेल में हुए बवाल से सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस घटना की जांच में जुटी है कि आखिर जेल के अंदर इतनी भयानक लड़ाई के पीछे क्या वजह थी. फिलहाल अभी तक पुलिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है