Elleen News

Hot News

Crime

अमेरिका से दुखद खबर: पंजाबी नौजवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 2 बच्चों के सिर से उठा बाप का साया

गुरदासपुर: अमेरिका से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां सड़क हादसे में गुरदासपुर के श्री हरगोबिंदपुर साहिब के एक युवक की मौत की खबर मिली है। मृतक की पहचान मलकीत सिंह पुत्र सुलखन सिंह के रूप में हुई है। मलकीत सिंह शादीशुदा था और 2 बच्चों का पिता था, जिसके पिता की अब मौत हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री हरगोबिंदपुर साहिब निवासी सचिव सिंह का बेटा मलकीत सिंह कुछ समय पहले घर-बार बेचकर रोजी रोटी कमाने और अच्छे दिनों की उम्मीद में अमेरिका गया था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। कल मलकीत सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मलकीत सिंह के दो छोटे बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता हैं। मलकीत सिंह पूरे परिवार का एकमात्र सहारा था। बुजुर्ग माता-पिता ने एनआरआई भाइयों और एनजीओ संगठनों से परिवार की मदद की अपील की है\  

अमेरिका से दुखद खबर: पंजाबी नौजवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 2 बच्चों के सिर से उठा बाप का साया Read More »

पंजाब में बड़ी वारदात: निहंगों ने तलवार से काटकर दुकानदार को उतारा मौत के घाट, बेटे और भाई गंभीर रूप से घायल; पैसों के लेनदेन से जुड़ा है पूरा मामला

तरनतारन: जिला तरनतारन में दिन दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को 6 निहंगो ने तलवार से काटकर दुकानदार को मौत के घाट उतार दिया। वहीं बीच बचाव करने आए बेटे और भाई इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला पट्टी के वार्ड नं 6 से सामने आया है। बताया जा रहा है कि निहंगों ने यह हमला पैसों के लेनदेन को लेकर किया। निहंग बाना पहनकर कुछ सिख पीड़ित के घर में घुस आए और परिवार के सामने तीनों को काट दिया। घायल अवस्था में 2 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पिता की मौत हो गई है। मृतक की पहचान शम्मी पुरी के तौर पर हुई है। वह किराने की दुकान चलाते थे। जबकि, घायलों की पहचान शम्मी पुरी के बेटे करण पुरी और भाई राजन पुरी के तौर पर हुई है। घटना के संबंध में परिवार के सदस्यों ने बताया कि दोपहर के समय 6 निहंग इनोवा कार में सवार होकर घर में आए। उन्होंने आते ही शम्मी को आवाज दी। उनकी आवाज सुनकर शम्मी सामने आए। इसके साथ ही निहंगों ने उनसे धक्कामुक्की शुरू कर दी। घर में उस समय शम्मी का बेटा करण भी था। पिता से बदतमीजी होती देख वह भी बीच में आ गया। यहीं पर झगड़ा बढ़ गया और निहंगों ने तलवारें निकाल लीं। पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि यह हमला पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ। निहंग बार-बार शम्मी से पैसे देने के लिए कह रहे थे। कई बार उन्होंने फोन पर धमकियां भी दी थीं, लेकिन परिवार ने सोचा नहीं था कि वे ऐसे आकर हमला करेंगे। पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पड़ोसियों का साथ देते हुए निहंगों के खिलाफ डंडे और पत्थर उठा लिए। इसके बाद भी जब निहंग डटे रहे तो लोगों ने ईंटें मार-मारकर उन्हें वहां से भगाया। इसी बीच शम्मी का खून बहुत अधिक बह गया और उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले गए तो उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी थाना सिटी थाने के एसएचओ जसपाल सिंह ने बताया कि कुछ व्यक्तियों का शम्मी पुरी के साथ पैसों का लेन-देन था। शम्मी पर 1.75 लाख रुपए का कर्जा था। इसके चलते निहंग बाना पहने कुछ लोग आए और घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पंजाब में बड़ी वारदात: निहंगों ने तलवार से काटकर दुकानदार को उतारा मौत के घाट, बेटे और भाई गंभीर रूप से घायल; पैसों के लेनदेन से जुड़ा है पूरा मामला Read More »

3 करोड़ के ठगी मामले में पेशे से एडवोकेट Mrs. Chandigarh अरेस्ट, पति पहले ही जेल में; बेटा भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: 3 करोड़ के ठगी मामले में पंजाब पुलिस ने मिसेज चंडीगढ़ रहीं अर्पणा सगोत्रा को गिरफ्तार कर लिया है। अर्पणा के साथ उसके बेटे कुणाल को भी अरेस्ट कर लिया गया है। पेशे से वकील अर्पणा पर धोखाधड़ी के 25 से अधिक पुलिस केस दर्ज हैं और विदेश भेजने के नाम पर पब्लिक से करीब ढ़ाई से तीन करोड़ रुपए की ठगी मार चुकी हैं। पुलिस ने उनसे 500 ग्राम सोने की बिस्किट, 7 लाख कैश और एक फोर्ड कार भी बरामद की है। अर्पणा के पति संजय को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एसएचओ गगनदीप सिंह ने कहा कि इनके खिलाफ जांच की जा रही है। ठगी के मामलों की संख्या और बढ़ सकती है। अर्पणा सगोत्रा पेशे से वकील है। उसने 2019 में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में मिसेज चंडीगढ़ का खिताब जीता था। मोहाली के DSP सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि पकड़ी गई आरोपी अर्पणा पर सोहाना थाने में ही अधिकतर केस दर्ज हैं। सारे इमिग्रेशन फ्रॉड के है। ज्यादातर पीड़ित पंजाब के जिलों के है। इसके अलावा जिले के अन्य नामों से भी डिटेल मांगी गई है। वहीं, पड़ोसी राज्यों भी इस बारे में अलर्ट भेजा गया है। ताकि वहां से भी जानकारी मिल पाए।

3 करोड़ के ठगी मामले में पेशे से एडवोकेट Mrs. Chandigarh अरेस्ट, पति पहले ही जेल में; बेटा भी पुलिस ने किया गिरफ्तार Read More »

पंजाब की नेशनल खिलाड़ी और उसके दोस्त की पुल से नीचे गिरने पर मौत, धार्मिक स्थल से लौट रहे थे वापस; जानें हादसे के पीछे का कारण

खन्ना: खन्ना में दो लड़कियों की मौत की खबर सामने आई है। ये हादसा रविवार देर शाम लुधियाना-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हुआ जहां तेज रफ्तार बाइक का टायर फटने से बाइक पर सवार 2 लड़कियों की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक का टायर फटने के कारण बाइक बेकाबू हो गई, और बाइक पर सवार दोनों लड़कियां पुल से नीचे गिर गई। जिसके कारण एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। बाइक चला रहे लड़के को गंभीर हालत में लुधियाना के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। खान्ना के समराला बाइपास पर गांव दयालपुरा के पास बने पुल पर ये हादसा हुआ है। मृतक लड़कियों की पहचान सपना (26) और शकुंतला (28) निवासी ढंडारी जिला लुधियाना के तौर पर हुई। वहीं बाइक चला रहे युवक की पहचान अंकित (30) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों एक बाइक पर सवार होकर किसी धार्मिक स्थान से वापस लौट रहे थे। मृतक लड़कियों में से एक लड़की ताइक्वांडो की नेशनल खिलाड़ी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार दो लड़कियां और नौजवान नैना देवी से माथा टेक कर वापस आ रहे थे। जब बाइक से दो लड़कियां पुल से नीचे गिरी तो उनके पास माता रानी से मिलने वाला प्रसाद के लिफाफे थे। जो शव के पास बिखरे पड़े थे।

पंजाब की नेशनल खिलाड़ी और उसके दोस्त की पुल से नीचे गिरने पर मौत, धार्मिक स्थल से लौट रहे थे वापस; जानें हादसे के पीछे का कारण Read More »

अमेरिका से दुखद खबर, पंजाबी नौजवान की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

गुरदासपुर: रोजी-रोटी कमाने के लिए विदेश गए पंजाबियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। हर दिन कोई ना कोई ऐसी दुखद खबर सामने आ ही जाती है। ऐसी ही एक दुखद खबर अमेरिका से सामने आई है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक पंजाबी युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अजयपाल सिंह के रूप में हुई है। वह गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक थाने के अलावलवाल गांव का रहने वाला था। जवान बेटे की मौत से परिवार को बड़ा सदमा लगा है। वहीं, गांव के युवक की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। गांव के सरपंच जगजीवन सिंह ने बताया कि बिजली बोर्ड में एसडीओ समाजसेवी सिंह गिल का बेटा अजयपाल सिंह गिल आठ साल पहले अमेरिका गया था। वह वहां कैलिफोर्निया में रहता था। वह अभी भी अकेला था। कैलिफोर्निया में उनके दोस्तों ने फोन पर बताया कि रोज की तरह वे एक साथ सोए थे, लेकिन अजयपाल सिंह सुबह नहीं उठे। उन्हें पता चला कि रात में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।

अमेरिका से दुखद खबर, पंजाबी नौजवान की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत Read More »

पंजाब में ट्रैक्टर से गिरकर रोटावेटर में आने से बच्चे की दर्दनाक मौत, मां-बाप का था इकलौता बेटा

मानसा: मानसा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। निकटवर्ती गांव काहनगढ़ में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चा ट्रैक्टर से गिरकर रोटावेटर में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरसाहिब सिंह के रूप में हुई है। वह पहली कक्षा का छात्र था। जानकारी के मुताबिक, गुरसाहिब सिंह अपने पिता के साथ खेत में गया था, जहां वह अचानक ट्रैक्टर से गिर गया। गिरने के बाद वह रोटावेटर में पीछे की ओर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गुरसाहिब सिंह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। मासूम की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव के साथ-साथ पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

पंजाब में ट्रैक्टर से गिरकर रोटावेटर में आने से बच्चे की दर्दनाक मौत, मां-बाप का था इकलौता बेटा Read More »

Jalandhar Police को बड़ी सफलता, करीब 3 करोड़ रुपए और विदेशी करंसी के साथ आरोपी काबू

जालंधर: जालंधर में संत नगर के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक काले रंग की क्रेटा कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। देर रात तक आरोपी पुलिस को कोई ठोस दस्तावेज नहीं दिखा पाया था, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस ने करीब 3100 अमेरिकी डॉलर और करीब 3 करोड़ भारतीय रुपए बरामद किए हैं। जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि थाना नवी बारादरी की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी भारी मात्रा में कैश लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने टी-प्वाइंट बशीरपुरा के पास चेकिंग के लिए नाकाबंदी कर दी। पुलिस के साथ काले रंग की क्रेटा कार के आने की सूचना दी थी। इस दौरान सामने से उक्त गाड़ी आती देखी गई, गाड़ी को रोक कर चैकिंग शुरू की गई। आरोपी ने मौके पर अपना नाम पुनीत सूद उर्फ ​​गांधी निवासी कटरा मोहल्ला नजदीक दशहरा ग्राउंड होशियारपुर बताया। भारतीय रुपए कुल 2,93,05,800 बरामद किए गए। साथ ही आरोपी के पास से करीब 3100 रुपए अमेरिकी डॉलर भी थे। पुलिस ने केस में नशा तस्कर, शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराए जोड़ी है। ऐसे में पुलिस मान कर चल रही है कि उक्त पैसा नशा तस्करी की कमाई और 2 नंबर का है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने हवाला का पैसा कहां से इकट्ठा किया और कहां पहुंचाया। उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस जालंधर को अपराध मुक्त शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस नेक काम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। स्वपन शर्मा ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कितने भी खतरनाक क्यों न हों और ऐसे मामलों में कानून अपना काम करेगा।

Jalandhar Police को बड़ी सफलता, करीब 3 करोड़ रुपए और विदेशी करंसी के साथ आरोपी काबू Read More »

ढाई साल की मासूम की ख़ौफ़नाक हत्या: तंत्र-मंत्र के शक में श्मशान घाट में मिला शव, पिता की गोद में लिपटी आखिरी चीख!

मेरठ में ढाई साल की भाविका अपने मामा की बारात में आई थी, लेकिन अचानक गायब हो गई। उसका शव श्मशान घाट में मिला। डॉक्टरों का कहना है कि उसके शरीर को नोंचा गया है, जिससे तंत्र-मंत्र में किसी जानवर को खिलाकर हत्या कराने की आशंका जताई जा रही है। भाविका के कान के नीचे, एड़ी, हाथ, सीने और प्राइवेट पार्ट पर गहरे घाव थे। सिर की खाल गायब थी और जांघ भी नोंची हुई थी। प्राइवेट पार्ट खून से लथपथ था और उसके कपड़े फटे हुए थे। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे, और जब उसके पिता ने उसे देखा, तो वे बेसुध हो गए। अपनी बच्ची की लाज बचाने के लिए उन्होंने अपनी शर्ट उतारी और उसे लपेट लिया। 3 साल की मासूम बच्ची की इतनी निर्मम हत्या और पिता के उसे लपेटकर रोने का दृश्य देखकर वहां मौजूद गांव वाले भी रो पड़े।

ढाई साल की मासूम की ख़ौफ़नाक हत्या: तंत्र-मंत्र के शक में श्मशान घाट में मिला शव, पिता की गोद में लिपटी आखिरी चीख! Read More »

शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के ठिकाने पर ED का छापा, सुबह 6 बजे पहुंची टीम; जांच जारी

फरीदकोट: शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा ​​के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। टीम ने सुबह 6 बजे मल्होत्रा ​​के फरीदकोट स्थित आवास समेत कई जगहों पर छापेमारी की। जीरा में दीप मल्होत्रा ​​की शराब फैक्ट्री पर भी छापा मारा गया है। ईडी की टीम अभी भी जांच कर रही है। गौरतलब है कि शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा ​​शिरोमणि अकाली दल के फरीदकोट से विधायक रह चुके हैं और यहां उनका आवास, कूड़ाघर और अन्य ठिकाने हैं। हालांकि, दीप मल्होत्रा ​​यहाँ नहीं रहते हैं और केवल उनके कर्मचारी रहते हैं। ईडी की टीम सुबह यहां उनके आवास सहित विभिन्न स्थानों पर पहुंची और जांच शुरू की। इससे पहले भी केंद्रीय एजेंसियां ​​कई बार दीप मल्होत्रा ​​के ठिकानों की जांच कर चुकी हैं और फिलहाल ईडी की ये जांच जारी है।

शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के ठिकाने पर ED का छापा, सुबह 6 बजे पहुंची टीम; जांच जारी Read More »

जालंधर में काम से घर लौटते समय एक्टिवा सवार हादसे का शिकार, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर; अस्पताल में मौत

जालंधर: जालंधर में एक्टिवा और कार की टक्कर में रविवार रात एक शख्स की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, नकोदर जालंधर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। घटना में एक्टिवा सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान लांबड़ा के गांव बशेशरपुर निवासी 45 वर्षीय सुरजीत सिंह के रूप में हुई है। लांबड़ा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित अपनी एक्टिवा पर जालंधर के लांबड़ा के गांव बशेशरपुर लौट रहा था। इस दौरान जब वह जालंधर नकोदर हाईवे स्थित आलू अनुसंधान केंद्र के सामने सड़क पार करने लगा तो वह किसी वाहन की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई सुभाष ने बताया- घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। जिसके बाद सबसे पहले रोड सेफ्टी फोर्स की टीमें मौके पर पहुंची। जिसके बाद लोगों की मदद से उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक्टिवा सवार को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया। पुलिस ने घटना की सूचना देर रात मृतक के परिवार को दे दी थी। उनके अनुसार मृतक जालंधर की एक निजी कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता था। रोजाना वह साढ़े 9 से 10 बजे तक घर आ जाता था। रात में काम से घर लौटते वक्त ये हादसा हो गया। पुलिस जल्द पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई करेगी।

जालंधर में काम से घर लौटते समय एक्टिवा सवार हादसे का शिकार, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर; अस्पताल में मौत Read More »

Translate »