जालंधर: जालंधर के अजीत नगर और कोट रामदास में काटी गई अवैध कॉलोनियों पर नगर निगम का सुबह एक्शन देखने को मिला। नगर निगम जालंधर ने यहां डिच से अवैध इमारतों को गिरा दिया।
यह कार्रवाई सुबह बिल्डिंग ब्रांच की टीम एटीपी सुखदेव वशिष्ठ की अगुवाई में आज सुबह अजीत नगर में रोशन सिंह भट्ठा के सामने काटी गई अवैध कालोनी पर कार्ऱवाई की गई। बताया जा रहा है कि ये कालोनियां पूर्व विधायक और भाजपा (BJP) नेता की है और इसकी शिकायत कमिश्नर से लेकर स्थानीय निकाय निभाग के डायरेक्टर, विजीलैंस और लोकपाल से भी की गई थी।
इसके बाद नगर निगम की टीम ने कोट रामदास में काटी जा रही अवैध कालोनी पर भी कार्रवाई की। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि कोट रामदास में 5 एकड़ जमीन में अवैध कालोनी काटी जा रही थी। शिकायत के बाद इसकी सड़कें, पानी और सीवरेज कनेक्शन तोड़ दिए गए।