जालंधर: जालंधर के किशनपुरा चौक के नजदीक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। यहां स्कूली बच्चों से भरी ई-रिक्शा खंभे से जा टकराई जिसमें करीब 4 स्कूली बच्चे घायल हो गए। इसमें 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया। लोगों का कहना था कि ई-रिक्शा चालक नशे में धुत था जिस कारण ये हादसा हुआ। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी गई है।