जालंधर के पुलिस कमिश्नर की तरफ से ठग इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ लगातार एक्शन से लोगों की खून पसीने की कमाई लुट कर खून के आंसू रुलाने वाले ट्रैवल एजेंटों की शामत आई हुई हैं। ठगी का महा King खुद छाती पीट पीट कर इधर उधर भागता फिर रहा हैं। जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित Kingdom Consultant पर जालंधर कमिश्नेरेट पुलिस के CIA विभाग द्वारा दबिश दी गई हैं इस मामले में FIR भी दर्ज की गई है।
मामले में मौके पर मौजूद स्टाफ को राउंड अप भी किया गया है। 2 पार्टनरों में से यहाँ रह रहे पार्टनर को पेश होने का नोटिस भी दे दिया गया है। वहीं विदेश में बैठे पार्टनर पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। जानकारी अनुसार विदेश भेजनें का कार्य करने वाले KINGDOM CONSULTANT वालों को अपना नाम तक सही से लिखना नहीं आता। उन्होंने अपने दफ्तर के बाहर CONULTANTS लिखा हुआ है, जोकि खासा हास्यास्पद है। वहीं यह Minor Visa जिसको स्कूलिंग वीज़ा भी कहते हैं, के नाम पर काला धंधा चला रहे हैं। गौरतलब है कि दर्जनों पीड़ित कई बार दफ्तर के बाहर हंगामा कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी, लेकिन देर से ही सही पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की है।
गिरफ्तारी से बचने के लिए लाखों में हो सकती सेटिंग
पुलिस कमिश्नर की तरफ से Fir तो दर्ज कर दी गई हैं लेकिन अब देखना यह होगा कि आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक होती हैं। बड़े बड़े गैंगस्टरों को नशा तस्करों को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाने वाली पुलिस क्या ठग ट्रैवल एजेंट को दबोच पाने में सफल होगी या नहीं। क्या जिला प्रशासन KINGDOM CONSULTANT का लाइसेंस रद्द करेगा!
सूत्रों की बात करें तो KINGDOM CONSULTANT के संचालक गिरफ्तारी से बचने और मामला रफा दफा करने के लिए पुलिस के साथ लाखों की सेटिंग करने की फिराक में हैं। रिश्वत का खेल खेलने की कोशिशें की जा सकती हैं। अब दिलचस्प देखना यह होगा कि आरोपी कब तक जेल की सलाखों के पीछे पहुंचते हैं।