जालंधर: जालंधर में उस समय हड़कंप मच गया जब केएमवी कॉलेज रोड स्थित रिहायशी इलाके के एक कमरे के अंदर से 6 फीट लंबा सांप निकला। करीब 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को काबू में किया और उसे एक डिब्बे में डालकर जंगल में छोड़ दिया। पकड़ा गया सांप जहरीला था और उसकी लंबाई करीब 6 फीट थी। गनीमत रही कि सांप ने किसी को काटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार जिस स्थान से सांप निकला, वहां चार कमरे थे। तीन में प्रवासी परिवार रहते हैं और एक कमरे को सभी ने अपना स्टोर रूम बना रखा है। वन रक्षक ने सबसे पहले प्रवासियों को उनके कमरों से बाहर निकाला और तीनों कमरों की तलाशी ली। लेकिन उनमें कुछ नहीं मिला। स्टोर रूम की तलाशी लेने पर सांप मिला और रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।