जालंधर: बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। विजय सांपला के रिश्तेदार और बीजेपी युवा नेता रॉबिन सांपला आज AAP में शामिल हो गए है। जानकारी के मुताबिक, रॉबिन सांपला एक दशक से ज्यादा समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं, जो जालंधर में अपनी पकड़ काफी मजबूत रखते है। इस मौके पर सीएम भगवंत मान ने उनका स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार, रॉबिन सांपला युवाओं में काफी पकड़ रखते हैं। बीजेपी की सभाओं और रेलियों में रॉबिन सांपला अहम योगदान देते आए हैं। मगर बीते दिन आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू के साथ सांपला की अनबन चल रही है। जिसके चलते वह बीजेपी से काफी नाराज चल रहे हैं। इसी के कारण वह पार्टी छोड़ रहे हैं। हालांकि सांपला ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है।