Elleen News

Hot News

गोविंदा की हुई राजनीति में एंट्री, CM शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में हुए शामिल, लड़ सकते है लोकसभा चुनाव

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की फिर से राजनीति में एंट्री हो गई है। गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए। ऐसी अटकलें हैं कि गोविंदा उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं, जिसमें वह शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को चुनौती दे सकते हैं।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में अभिनेता गोविंदा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी। दोनों की मुलाकात के बाद से ही गोविंदा के राजनीति में आने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया था। वहीं आज शिंदे खेमे के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने अभिनेता गोविंदा से उनके मुंबई आवास पर मुलाकात की, जिसके बाद से यह तय माना जा रहा था कि गोविंदा शिवसेना में शामिल हो सकते हैं।

Translate »