खन्ना: दिवाली की रात खन्ना के गांव सिताबगढ़ से किडनैप किए गए दो बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चों को किडनैप करने वाला आरोपी अर्जन उर्फ नन्नू समराला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी बच्चों को पटाखे दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी ने बच्चों का अपहरण क्यों किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
खन्ना की एसएसपी अश्विनी गोत्याल ने इस मामले पर गंभीरता से संज्ञान लिया और तुरंत तीन टीमों का गठन किया। इन टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया और बच्चों को सुरक्षित बरामद किया। डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि बच्चों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी संजय अपने परिवार के साथ सिताबगढ़ में रहता है और खेती करता है। उसका पड़ोसी अर्जन उर्फ नन्नू संजय की पत्नी को बहन मानता था और संजय के बच्चों का मुंह बोला मामा था। दिवाली के दिन अर्जन अपने मालिक से पटाखे खरीदने के लिए पैसे लिए और संजय के बच्चों को पटाखे दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था। बच्चों के पिता संजय ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस ने उनकी मदद करके उनकी जान बचाई है।