Elleen News

Hot News

aamaadmiparty

आम आदमी पार्टी के लोगहित फैसलों को जनता वोट देगीं : मोहिंदर भगत

विधानसभा उपचुनाव जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों वार्ड नंबर 35, 36, 38, 39, 40, 41 और 44 में जनसंवाद किया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। मोहिंदर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की आप सरकार ने जनता की भलाई के लिए जो लोगहित फैसले लिए है,उसको देखते हुए जनता आम आदमी पार्टी को वोट देगी। आम आदमी पार्टी ने 2 साल में जो काम किया है उससे लोग बहुत खुश हैं। आप सरकार ने 600 यूनिट मुफ्त बिजली,सरकारी नौकरियां, मुफ्त इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक, भ्रष्टाचार का खात्मा,सड़क सुरक्षा फोर्स और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा आदि वादे लागू किए जा चुके है और शेष सभी वादे जल्द पूरे किए जाएगें। मोहिंदर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं,शिक्षा और रोजगार मुहैया करवाने के लिए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रहे है। जिस तरह से आम लोगों का समर्थन मिल रहा है, उससे मोहिंदर भगत की चुनावी कैंपेन को मजबूती मिल रही है । आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी बाखूबी निभा रहा है। मोहिंदर भगत ने वार्ड वासिओं से कहा कि उनकी हरेक समस्या का हल पहल के आधार पर किया जाऐगा। वार्ड वासिओं ने मोहिंदर भगत को आश्वाशन दिलाया कि लोग जानते है कि जिसकी सरकार है, उसका ही विधायक होगा तो विकास में तेज़ी होगी। इसलिए लोग 10 जुलाई को झाड़ू का बटन दबाकर उन्हें कामयाब करेगें। इस अवसर पर शोभा भगत,रोमी वधवा ,लक्खा सिंह,गुरसेवक सिंह,बलविंदर कुमार जेई,के एन भट्टी,दविंदर सिंह,अश्वनी कोल्लू ,राहुल कशयप ,संदीप बिल्ला,जसवीर बिट्टू,विक्की ,हरक्रिशनदीप सिंह, व् बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

आम आदमी पार्टी के लोगहित फैसलों को जनता वोट देगीं : मोहिंदर भगत Read More »

जालंधर वेस्ट के लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट देने का मन बनाया : मोहिंदर भगत

जालंधर वेस्ट के वार्ड नंबर 38, 39, 40 और 41 में आम आदमी पार्टी ने दर्जनों मीटिंगे की । जिसमें जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत विशेष रूप से पहुंचे। मोहिंदर भगत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर जालंधर वेस्ट का विकास चाहते हो तो आम आदमी पार्टी को वोट देकर आप के उम्मीदवार को विजय बनाएं। हमें पूरा विश्वास है कि जालंधर वेस्ट के लोग आम आदमी पार्टी को वोट देंगे | मोहिंदर भगत ने कहा कि उप चुनाव को लेकर सभी वॉलंटियर मे पूरा जोश है और जालंधर वेस्ट चुनाव को बड़ी जीत मे बदलने को तैयार है | मोहिंदर भगत ने कहा कि लोगों के मिल रहे जन समर्थन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जालंधर वेस्ट के लोग समझ गए है कि जिसकी सरकार उसका ही एम.एल.ऐ. बनाया जाए, ताकि लोगों की समस्याएं पहल के आधार पर हल हो। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है। सभी कार्यकर्ता अपने इलाके में आम आदमी पार्टी के लिए डटकर मेहनत करें और जालंधर का विकास और लोगों की समस्याओं का हल कराना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि 2 साल के कार्यकाल में पंजाब सरकार हर दिन कुछ नया और अच्छा करने का प्रयास कर रही है | आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब की जनता को स्कूल ऑफ़ एमिनेंस,मोहल्ला क्लिनिक,मुफ्त बिजली और भर्ष्टाचार का खात्मा करना आदि कार्य किए है । भगत ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पंजाब को विकास की राह पर ले जा रही है। इसलिए सभी से मेरा निवेदन है कि 10 जुलाई को झाड़ू का बटन दबाएँ।

जालंधर वेस्ट के लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट देने का मन बनाया : मोहिंदर भगत Read More »

Translate »